
बहराइच, भारत-नेपाल सीमा से सटे बांके जिले के पास स्थित नेपाली जिला सुर्खेत की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नेपाली मुद्रा और भारी मात्रा में अफीम के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के संबंध भारत के अफीम तस्करों से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है।
सुर्खेत जिले के एसपी सुधीर राज शाही और डीएसपी मोहनजंग बुढ़ थापा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विरेंद्रनगर नगर पालिका वार्ड नं. 10 शांति टोल निवासी 22 वर्षीया दिलमाया सिंह ठकुरी नकली नेपाली नोट बाजार में चलाने की कोशिश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा गया और पूछताछ की गई।
दिलमाया की निशानदेही पर पुलिस ने वीरेंद्रनगर स्थित मन बहादुर के मीडिया हाउस पर छापा मारा, जहां से 13 लाख बराबर की नकली नेपाली मुद्रा, 30 किलो 672 ग्राम अफीम, नोट छापने वाला कैनन प्रिंटर, सीपीयू, मॉनिटर, कैमरा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
दिलमाया सिंह ठकुरी (22 वर्ष) – जिला जाजरकोट
राम बहादुर सिंह (33 वर्ष) – जिला जाजरकोट
कृष्ण बहादुर वली (35 वर्ष) – जिला जाजरकोट
प्रेम बहादुर विक (38 वर्ष) – जिला जाजरकोट
मन बहादुर (34 वर्ष) – जिला कालीकोट
एसपी सुधीर राज शाही ने बताया कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गिरोह के भारत से जुड़े नेटवर्क और नकली नोट व अफीम के अड्डों की जानकारी खंगाली जा रही है। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि इस गिरोह का जाल भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार तक फैला हो सकता है।