समय से पहले स्कूल बंद मिलने पर हड़कंप, बीईओ ने जारी की नोटिस!

सिद्धौर (बाराबंकी)। ब्लॉक सिद्धौर के प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद बिहारीलाल में शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई है। शुक्रवार दोपहर लगभग 1:20 बजे स्कूल में ताला लटकता मिला, जबकि निर्धारित समय दोपहर 2 बजे तक का है। मौके पर न कोई शिक्षक था, न कोई छात्र।

विद्यालय में कुल छह शिक्षक तैनात हैं, जिनमें चार शिक्षामित्र, एक महिला हेड इंचार्ज और एक सहायक अध्यापक शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार यह स्थिति कोई नई नहीं है, बल्कि प्रतिदिन समय से पहले स्कूल बंद कर दिया जाता है।

स्थानीय निवासी अशर्फीलाल रावत, रामकुमार रावत, सत्यनारायण रावत, पप्पू रावत समेत अन्य लोगों ने शिकायत की है कि शिक्षक समय पर विद्यालय तो आते हैं, लेकिन मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और बच्चों को शिक्षा पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता।

इस मामले में बीईओ सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय का समय दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है। समय से पहले बंद करने की सूचना पर संज्ञान लिया गया है। संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी किया जा रहा है और जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।