मानवता की मिसाल: फतेहपुर पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को परिवार से मिलाया, परिजनों की आंखें हुईं नम!

फतेहपुर (बाराबंकी)।फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके परिवार से मिलाकर मानवता की मिसाल कायम की है। यह घटना न सिर्फ पुलिस की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि समाज में भरोसे की लौ को भी मजबूत करती है।

कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मानसिक रूप से बीमार महिला सड़क किनारे भटक रही है और राहगीरों के लिए खतरा बन सकती है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया और उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की।

उपनिरीक्षक मनोज कुमार राना ने बताया कि महिला की पहचान नीतू सिंह के रूप में हुई, जो बदायूं जनपद के थाना अल्लापुर अंतर्गत गभियापुर गांव की निवासी है। पुलिस ने सी-प्लान ऐप की मदद से उसके परिजनों का पता लगाया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर महिला को परिवार के हवाले कर दिया।

इस मानवीय कार्य में महिला कांस्टेबल गुड़िया सिंह की विशेष भूमिका रही। उन्होंने महिला की देखभाल, भोजन एवं मानसिक संतुलन को संभालने में अथक सहयोग दिया। जब नीतू सिंह ने अपने परिवार को देखा तो भावुक होकर रो पड़ी। परिजनों ने गुड़िया सिंह की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।

मामले की देखरेख स्वयं कोतवाल संजीत सोनकर की मौजूदगी में हुई, जिससे पुलिस की सक्रियता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय मिला।