
गोला, लखीमपुर खीरी।
सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान गोला-कस्ता हाईवे पर हैदराबाद थाना क्षेत्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वर्षों से हर सावन में लगने वाला पुलिस सहायता केंद्र इस बार हैदराबाद-नीमगांव थाना बॉर्डर पर नहीं लगाया गया, जिससे लाखों की संख्या में गुजर रहे कांवड़ श्रद्धालुओं को सुरक्षा और सहायता के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हर साल सावन में हैदराबाद पुलिस द्वारा इस बॉर्डर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सहायता केंद्र लगाया जाता था, लेकिन इस बार न तो कोई पुलिसकर्मी दिख रहा है और न ही कोई टेंट या सहायता केंद्र की व्यवस्था की गई है। इसके विपरीत, नीमगांव थाना की ओर से कई स्थानों पर सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं और पुलिसकर्मी मुस्तैदी से मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर भारी भीड़ होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यदि तत्काल सहायता उपलब्ध न हो तो हादसे गंभीर रूप ले सकते हैं।
बिलाहरी गांव के पास मौजूद हैदराबाद-नीमगांव थाना बॉर्डर पर कभी प्रशासन द्वारा लगाया गया सूचना बोर्ड अब झाड़ियों में गिरा पड़ा है, जिससे यह तक पहचान पाना मुश्किल हो गया है कि कौन किस थाना क्षेत्र में है। इस ओर भी जिम्मेदार अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है।
स्थानीय श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जाएं और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।