सलेमपुर नगर पंचायत पर अवैध वसूली का आरोप, रेलवे जमीन की दुकान से जबरन वसूला गया सफाई शुल्क!

अमर भारती ब्यूरो
रिपोर्टर: गंगेश पाण्डेय
सलेमपुर, देवरिया।
नगर पंचायत सलेमपुर के कर्मचारियों पर अवैध वसूली और अभद्रता का गंभीर आरोप सामने आया है। वार्ड संख्या 10 निवासी राहुल मद्धेशिया ने शिकायत की है कि नगर पंचायत के कर्मचारियों ने उनकी रेलवे की जमीन पर स्थित दुकान से जबरन ₹30 सफाई शुल्क की मांग की, जबकि उस क्षेत्र में न तो कोई सफाई होती है और न ही वह पंचायत की सीमा में आता है।

राहुल ने बताया कि शुल्क देने से इनकार करने पर कर्मचारियों ने न केवल अभद्रता की बल्कि दुकान हटवाने की धमकी भी दी। यह पूरा वाकया मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में राहुल ने उपजिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

राहुल का सवाल:
“जब मेरी दुकान रेलवे की जमीन पर है और वहां नगर पंचायत की कोई सफाई व्यवस्था नहीं है, तो मुझसे सफाई शुल्क किस आधार पर मांगा जा रहा है?”

प्रशासन की प्रतिक्रिया:
अधिशासी अधिकारी महेंद्र पाण्डेय ने कहा—
“सफाई शुल्क वसूली शासन के निर्देशानुसार की जाती है। शिकायत की जानकारी मिली है, जांच कराई जा रही है, और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।”

स्थानीय जनों की प्रतिक्रिया:
घटना से आक्रोशित नागरिकों ने भी पारदर्शी जांच की मांग की है और कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो जनविश्वास को गहरा आघात पहुंचेगा।