
निघासन/बम्हनपुर। मझगई थाना क्षेत्र के पतिया गांव स्थित नवयुग पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए विद्यालय से हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया।
चोरी की यह घटना स्कूल के नवीन भवन में हुई, जहां से चोर छह प्लास्टिक की कुर्सियां, एक पानी की टंकी (केन), मोटर, एक चादर, और मेज की ड्राल में रखे विद्यालय से संबंधित जरूरी कागजात उठा ले गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह विद्यालय प्रबंधक किसी कार्यवश जब नए भवन पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुर्सियां गायब हैं और मेज की ड्राल का लॉक टूटा हुआ है। जब वह पानी के नल के पास पहुंचे तो पाया कि वहां से मोटर भी गायब है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों को सूचित किया गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मौके का मुआयना किया। थानाध्यक्ष ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।