तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर से दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर!

पाली (हरदोई)। पाली-रुपापुर मार्ग पर रविवार शाम तेज़ रफ्तार बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा निजामपुर पुलिया के पास हुआ, जहां एक बाइक ने पैदल चल रहे युवक को पीछे से टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, भाहपुर गांव निवासी रमाकांत पुत्र बड़काई पैदल अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह निजामपुर पुलिया के पास पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार में आई बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर गिर गई, जिससे बाइक चालक वीरपाल पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम अकोढ़ा भी घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पीएचसी पाली में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार रमाकांत की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।