सीडीओ ने कहा ब्लॉक में मारा छापा, गैरहाजिर मिले अधिकारी-कर्मचारी, वेतन-मानदेय रोकने के निर्देश!

सीडीओ ने कहा ब्लॉक में मारा छापा

लखीमपुर खीरी, 22 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार ने मंगलवार को ब्लॉक नकहा और ग्राम पंचायत बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिक, सुस्त निर्माण कार्य, बंद स्वास्थ्य केंद्र और मनरेगा में अनियमितता जैसी गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। सीडीओ ने इन पर सख्त नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीडीओ ने सुबह 10:15 बजे ब्लॉक नकहा में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमें 14 नियमित कर्मचारियों में से केवल 5 तथा 12 संविदा कर्मियों में से महज 4 उपस्थित मिले। एडीओ पंचायत, समाज कल्याण व आईएसबी भी गैरहाजिर थे। इस पर नियमित कर्मियों का एक दिन का वेतन व संविदा कर्मियों का मानदेय रोकने के निर्देश दिए गए।

एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) की प्रगति बेहद कमजोर पाई गई। योजनाओं से जुड़े समूहों और लाभ वितरण की स्पष्ट जानकारी न मिलने पर सीडीओ ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय के निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर सीडीओ ने फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्राम बड़ागांव में निरीक्षण के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर व उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले। ग्रामीणों ने बताया कि ये केंद्र दो-ढाई महीने से बंद हैं। इस पर सीडीओ ने सीएमओ को संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही और सभी एमओआईसी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए।

मनरेगा कार्यों में भी गड़बड़ी पाई गई। मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी और कार्य स्थल पर उपस्थिति बेहद कम मिली। इस पर बीडीओ को तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

ग्राम सचिवालय में शिकायत पंजिका और परिवार रजिस्टर अद्यतन नहीं मिले। इस पर पंचायत सचिव का वेतन और सहायक का मानदेय रोक दिया गया। सीडीओ ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।