
लखीमपुर खीरी, 22 जुलाई। समाजवादी मजदूर सभा के प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। एडवोकेट सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार की श्रमिक-विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी महोदया को सौंपा।
प्रमुख मांगों में मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300 दिन कार्य और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी की गारंटी, श्रम पोर्टल को तत्काल खोलना और सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ देने की मांग शामिल रही। साथ ही पुराने श्रम कानूनों को बहाल कर नई श्रम संहिता को समाप्त करने की जोरदार मांग की गई।
इसके अतिरिक्त मांगपत्र में प्रदेश के लगभग 5000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद होने से रोकने, दलितों और अल्पसंख्यकों पर पुलिसिया उत्पीड़न पर रोक, खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई और किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराने तथा बाढ़ से कटान रोकने के उचित उपाय किए जाने की मांग भी शामिल थी।
जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार लगातार मजदूरों, किसानों, शिक्षकों और गरीब वर्गों के खिलाफ काम कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार एडवोकेट, गुरप्रीत सिंह (जिला अध्यक्ष), विनोद कुमार वर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), रियाजुल्ला खान, आकाश यादव, इंद्रपाल शाक्य, धर्मराज, अमनजीत सिंह, मनोज विश्वकर्मा, मो. अनीस, विनय मिश्रा, इमरान रजा, अनिल कुमार, उमेश यादव, सरदार सुखदेव सिंह, मनदीप सिंह सहित दर्जनों समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।