
सलेमपुर (देवरिया), 22 जुलाई। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के जनसुनवाई कार्यक्रम में आज सलेमपुर डाक बंगले पर शिकायतों का अंबार लग गया। कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के समाधान की आस में डाक बंगले पहुंचे। जनसुनवाई में आए अधिकांश मामले राजस्व और पुलिस थानों से जुड़े हुए रहे।
जनसुनवाई के दौरान सोनहुली निवासी प्रदीप कुशवाहा ने पुलिस से संबंधित शिकायत प्रस्तुत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्यमंत्री ने सलेमपुर कोतवाल को बुलाकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार रजडीहा निवासी समुद्री देवी के राजस्व विवाद पर उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा।
राउतपार अमेठिया निवासी इंद्र बहादुर ने शिकायत में बताया कि उनके गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है। इस पर राज्यमंत्री ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए लार थाना पुलिस को तत्काल छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े किसी भी मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर शिकायत का शीघ्र, निष्पक्ष व प्रभावी निस्तारण किया जाए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव, अवनीश मिश्रा, जटाशंकर दूबे, अशोक पाण्डेय, शेषनाथ भाई, अनूप मिश्रा, राजीव मिश्रा, नागेंद्र गुप्ता, राजेश कुशवाहा, अमरदत्त यादव, अमित यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता एवं अधिकारी उपस्थित रहे।