पीलीभीत में 11 घंटे के ऑपरेशन के बाद आदमखोर बाघिन काबू में, वन विभाग ने किया बेहोश

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के न्यूरिया क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुकी आदमखोर बाघिन को आखिरकार वन विभाग की टीम ने 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया। इस खतरनाक ऑपरेशन में करीब 80 कर्मचारियों की टीम ने हिस्सा लिया।

डांडिया गांव से पकड़ी गई इस बाघिन ने पिछले दो महीनों में 7 लोगों पर हमला किया था, जिनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 अन्य घायल हुए थे। दर्जन भर गांवों में बाघिन के खौफ का ऐसा आलम था कि ग्रामीण खेतों में जाना तो दूर, शाम होते ही घरों में कैद हो जाते थे।

बाघिन की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। आखिरकार रविवार को जब वह डांडिया गांव के आसपास देखी गई, तो वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद उसे ट्रैंकुलाइज़र गन से बेहोश कर पिंजरे में डाला गया।

अब बाघिन को इलाज और जांच के लिए सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा। विभाग ने राहत की सांस ली है, वहीं ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है कि दो महीने से चली आ रही दहशत का अंत हो गया।