
वाराणसी। सावन की हरियाली और उत्सव के उल्लास के बीच महिला भूमिहार समाज ने “आया सावन झूम के” कार्यक्रम का भव्य आयोजन होटल अमाया, वाराणसी में किया। इस रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन में तीन सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और कजरी गीतों, ढोलक की थापों और पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से सावन का हर्षोल्लास मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और श्री गणेश वंदना से हुई। मुख्य अतिथि डॉ. इंदू सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. माधुरी राय, नीलम सिंह, डॉ. सुषमा राय, और प्रिया जैसे विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बनाया।
डा. राजलक्ष्मी राय, संस्थापिका, महिला भूमिहार समाज ने बताया कि—
“हमारा उद्देश्य केवल सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मबल और सामाजिक सहभागिता के लिए प्रेरित करना भी है।”
इस अवसर पर सभी महिलाओं ने “एक वृक्ष मां के नाम” का संकल्प लिया और पौधों की मां की तरह देखभाल करने की शपथ भी ली। यह अभियान समाज को हरित दिशा में आगे ले जाने का एक प्रेरक प्रयास है।
हरे परिधान, हरी चूड़ियां, और मेंहदी से सजी महिलाओं ने कार्यक्रम को और भी सुंदर बना दिया। गीत, संगीत, लघु नाटिका और पारंपरिक खेलों में महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया।
आयोजन को सफल बनाने में सरोज सिंह, किरन राय, रितु सिंह, मनीषा राय और रश्मि सिंह का योगदान सराहनीय रहा।
पूनम सिंह, डॉ. मंजुला चौधरी, बंदना सिंह, चंद्रकला राय, प्रतिमा राय, डॉ. विजयता, नीलिमा राय, सीमा राय, कुसुम सिंह सहित कई प्रमुख महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में डा. राजलक्ष्मी राय ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार प्रकट किया।