देवरिया में हैवानियत की हद: शराब के लिए पानी नहीं दिया, तो युवक को मार दी गोली

देवरिया में हैवानियत की हद: शराब के लिए पानी नहीं दिया, तो युवक को मार दी गोली

देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे। देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां लंगड़ी देवरिया निवासी अमरेश कुशवाहा को केवल इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने अपने आरो प्लांट से शराब पीने के लिए पानी देने से इनकार कर दिया।

मामला उस समय और गंभीर हो गया जब गुस्साए बदमाशों ने अमरेश के पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई।

पीड़ित के भाई की तहरीर पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वांछित आरोपी निर्भय चौरसिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं, जो लगातार दबिश दे रही हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द ही बाकी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।