OTT APPS: सरकार ने बंद करवा दिए 25 ओटीटी एप्प, यहां देखिए लिस्ट

OTT APPS: आपका स्मार्टफोन, आपकी जेब में एक सिनेमाघर बन गया है लेकिन क्या ये एक ‘पॉर्न थियेटर’ बनता जा रहा है?
ऐप्स और वेबसाइट्स जिनका दावा था ‘एंटरटेनमेंट विद बॉल्डनेस’ लेकिन पर्दे के पीछे चल रही थी गंदगी की फैक्ट्री!
अब सरकार ने कसा है शिकंजा… और 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सीधा बैन लगा दिया है।


OTT APPS: 25 OTT Apps BLOCKED!

OTT की दुनिया को लेकर सरकार ने लिया है अब तक का सबसे सख्त फैसला। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 25 ऐसे प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट और ऐप्स को बैन कर दिया है जो अश्लील, गंदी और कई मामलों में पोर्नोग्राफिक कंटेंट फैला रहे थे। सरकार ने इस कदम को महिलाओं और बच्चों के हित में बताया है।

देश में बढ़ते डिजिटल कंटेंट के बीच कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने सीमाएं लांघ दी थीं। नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए वे ऐसे दृश्य दिखा रहे थे जो सीधे तौर पर पोर्न या अश्लीलता की श्रेणी में आते हैं।

सरकारी कार्रवाई कैसे हुई?
यह फैसला अकेले सूचना और प्रसारण मंत्रालय का नहीं था। गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, आईटी मंत्रालय, लीगल डिपार्टमेंट, FICCI, CII और कई सामाजिक संगठनों से सलाह लेने के बाद इन 25 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है।
आईटी एक्ट 2000 और आईटी रूल्स 2021 के तहत नोटिस भेजे गए, जिसके तहत अब इन ऐप्स और वेबसाइट्स तक भारत से कोई भी यूज़र नहीं पहुंच सकेगा।

ब्लॉक किए गए OTT ऐप्स और वेबसाइट्स की कुछ इसप्रकार है

  1. Ullu Prime
  2. Primeshots
  3. Fliz Movies
  4. NueFliks
  5. Hotshots
  6. Feneo Movies
  7. Rabbit Movies
  8. Boom Movies
  9. Cineprime
  10. Hot Masti
  11. Banana Prime
  12. XPrime
  13. Kooku
  14. Netprime
  15. Hothit Movies
  16. Dreams Films
  17. Yessma
  18. Hunters
  19. NeonX
  20. Red Prime
  21. MoodX
  22. Ottplay
  23. Baloons App
  24. Mastani Prime
  25. NightPlay

इन प्लेटफॉर्म्स पर अधिकांश कंटेंट बिना सर्टिफिकेशन या रेटिंग के अपलोड हो रहा था।
इनमें से कई कंपनियां बच्चों तक भी आसानी से पहुंच सकने वाले ऐप बना चुकी थीं।
यूजर्स से सब्सक्रिप्शन के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे, लेकिन कंटेंट था अश्लील और अवैध।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने साफ कहा ‘ये फैसला महिलाओं, बच्चों और डिजिटल नैतिकता की रक्षा के लिए जरूरी है।’ साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि कंटेंट नियमों से बाहर गया, तो और कड़ी कार्रवाई होगी।”

अब क्या होगा?
ये ऐप्स Google Play Store और Apple App Store से हटाए जा रहे हैं।
इनकी वेबसाइट्स ISP (Internet Service Providers) के ज़रिए भारत में ब्लॉक कर दी गई हैं।
जो यूज़र पहले से इनका सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं, उनकी जानकारी भी रिव्यू की जा रही है।
OTT प्लेटफॉर्म्स की आज़ादी को लेकर बहस नई नहीं है, लेकिन जब आज़ादी के नाम पर आपत्तिजनकता परोसी जाए, तो कार्रवाई भी जरूरी बन जाती है। सवाल ये है — क्या ये बैन काफी है या आने वाले वक्त में और भी सख्ती देखने को मिलेगी?