मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लेखपाल की पहचान विवेक मिश्रा के रूप में हुई है, जो सदर तहसील के सारीपुर गांव में तैनात था।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान रामाश्रय ने अपनी एक विस्सा जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने एक सुनियोजित योजना के तहत शहर कोतवाली क्षेत्र के बीएलजे ग्राउंड पर रिश्वत लेते हुए लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को देहात कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि मिर्जापुर जिले में इससे पहले भी राजस्व, पुलिस और प्रशासनिक विभागों के कई कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामलों में एंटी करप्शन टीम के शिकंजे में आ चुके हैं, लेकिन रिश्वतखोरी पर लगाम लगती नहीं दिख रही।
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या केवल कार्रवाई ही काफी है या अब सिस्टम में बड़ी सर्जरी की जरूरत है।