हरदोई: नवोदय विद्यालय की बीमार छात्राओं से मिलने पहुंचे डीएम और सीडीओ, जिला अस्पताल में जाना हाल

हरदोई। जवाहर नवोदय विद्यालय, इटारा पिहानी में एक साथ कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर डीएम अनुनय झा और सीडीओ सान्या छाबड़ा ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती छात्राओं का हाल-चाल लिया।

डीएम ने बताया कि कुल 13 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी पिहानी लाया गया, जिनमें से तीन की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। शेष छात्राएं अब स्वस्थ हैं और वापस विद्यालय भेज दी गई हैं।

डीएम और सीडीओ ने छात्राओं से बातचीत कर उनके विचार भी सुने, वहीं जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज जेबी गोगोई और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम न्याय प्रफुल्ल त्रिपाठी और एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह को तत्काल विद्यालय भेजा गया है, जो मामले की तथ्यों के आधार पर जांच करेंगे।
डीएम ने बताया कि डॉक्टरों की टीम सतर्कता से उपचार में लगी हुई है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।