
जौनपुर। नगर पंचायत कचगांव के माधोपट्टी वार्ड में नाली निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। मानकों को दरकिनार कर कराए गए निर्माण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नगर पंचायत एक बार फिर विवादों में घिर गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नाली का निर्माण घटिया ईंटों और पुराने मलबे से किया गया है। वार्डवासियों ने निर्माण की फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर नगर पंचायत की लापरवाही को उजागर किया, जिसके बाद नगर प्रशासन पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है।

सभासद प्रतिनिधि अखिलेश यादव ने बताया कि उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान ही अधिशासी अधिकारी को खराब ईंट लगाए जाने की सूचना दी थी, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई। ठेकेदार ने मनमानी करते हुए निर्माण पूरा कर दिया।
जब इस संबंध में अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुरानी ईंटें उखड़वा दी गई थीं, लेकिन जब उखड़वाने के प्रमाण (फोटो) मांगे गए, तो वह कोई जवाब नहीं दे सकीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नगर पंचायत पहले भी कई बार कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवालों में रहा है। शासन जहाँ पारदर्शिता और विकास को प्राथमिकता देने की बात कर रहा है, वहीं नगर पंचायत कचगांव सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहा है।