
सूरतगंज (बाराबंकी)। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहारी गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी शिवकरन दास ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी (सीओ) फतेहपुर जगत राम कनौजिया से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात क्षेत्राधिकारी कार्यालय में हुई, जहां पुजारी ने सीओ को पुष्प, प्रसाद और गेरुआ अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
बताया जा रहा है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस व्यवस्था की सकारात्मक चर्चाएं सुनने के बाद पुजारी शिवकरन दास की पुलिस अधिकारियों से मिलने की इच्छा हुई, जिसे उन्होंने शिष्टाचार भेंट के रूप में पूरा किया।
स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं का कहना है कि सीओ जगत राम कनौजिया की तैनाती के बाद से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों में कमी आई है। सड़कछाप उपद्रवियों पर नियंत्रण हुआ है और चोरी जैसे अपराधों पर भी प्रभावी अंकुश लगा है। लोग पहले की तुलना में अब खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में पुलिस को मिली सख्ती से कार्य करने की स्वतंत्रता का असर अब ज़मीनी स्तर पर साफ़ दिख रहा है। अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसे का माहौल बना है।
पुजारी द्वारा की गई यह शिष्टाचार भेंट न केवल व्यक्तिगत सम्मान का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्र में बेहतर होती कानून व्यवस्था और जनविश्वास का प्रमाण भी मानी जा रही है।