
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज कारगिल विजय दिवस की गरिमा पूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि सभा के साथ शुरुआत हुई। कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजन शामिल हुए और अपने वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनकी अगवानी मेयर सुषमा खर्कवाल ने की। सीएम योगी के पहुंचते ही शहर के कॉलेज की छात्राओं ने ‘बेटी हिंदुस्तान की’ गीत पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनोज पांडेय, लांस नायक केवलानंद द्विवेदी, रायफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश शर्मा के परिजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान शहीदों के योगदान को याद किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
राज्य सरकार की ओर से देश की सेवा में शहीद हुए वीरों के परिजनों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि “कारगिल विजय दिवस भारत के अदम्य साहस, शौर्य और संकल्प का प्रतीक है। आज का दिन हमें उन वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।”
कार्यक्रम में अनेक सैन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।