
फिरोजाबाद (यूपी)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महज 150 रुपये में ऑनलाइन ज़हर मंगाकर पत्नी ने पहले दही और फिर खिचड़ी में मिलाकर पति को दो बार ज़हर दिया। दूसरी बार में पति की मौत हो गई और परिवार ने इसे सामान्य मौत मानते हुए अंतिम संस्कार भी कर दिया।
मामला तब सामने आया जब डेढ़ महीने बाद मृतक सुनील की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बहू शशि का चाल–चलन ठीक नहीं है और वो पति की मौत के बाद ज़रा भी दुखी नहीं दिखती। उन्होंने बताया कि एक पड़ोसी युवक यादवेंद्र अक्सर घंटों उसके कमरे में बैठा रहता है।
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो कमरे से ज़हर की बची हुई पुड़िया बरामद हुई। इसके बाद जब पुलिस ने शशि का वॉट्सएप डाटा खंगाला, तो खुलासा हुआ कि उसका पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध था और उसी के साथ मिलकर उसने पति की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस के मुताबिक, पहली बार जब शशि ने दही में ज़हर मिलाकर सुनील को दिया, तो उसकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया। इसके बाद अगले दिन उसने खिचड़ी में फिर से ज़हर मिलाकर दिया, जिससे सुनील की मौत हो गई। चूंकि मौत में कोई संदेह नहीं था, इसलिए अंतिम संस्कार सामान्य रूप से कर दिया गया।
लेकिन शिकायत और जांच के बाद मामले की परतें खुलीं और अब पुलिस ने शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना न केवल रिश्तों की मर्यादा को तोड़ने वाली है, बल्कि सोशल मीडिया और डिजिटल साधनों के ज़रिए होने वाली आपराधिक साजिशों की भयावह तस्वीर भी पेश करती है।
पुलिस अब मामले की आगे की जांच में जुटी है।