धर्मांतरण गैंग का सदस्य निकला जलालुद्दीन का भतीजा, सबरोज़ पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आज एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर गरजा। छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के भतीजे सबरोज़ पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्मांतरण से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सबरोज़ पर आरोप है कि उसने कई लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराने में न केवल भूमिका निभाई, बल्कि धर्मांतरण के मैनेजमेंट और फंडिंग जैसी गतिविधियों में भी सक्रिय सहयोग किया। वह एक संगठित गैंग का हिस्सा था, जो प्रदेश में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

बलरामपुर के रेहरा माफी गांव में सबरोज़ के घर और उससे जुड़ी संपत्तियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की। योगी सरकार की स्पष्ट नीति के तहत यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के तहत की गई है।

ध्यान देने योग्य है कि सबरोज़ का चाचा छांगुर उर्फ जलालुद्दीन भी पूर्व में इसी प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहा है, और अब उसके परिवार का एक और सदस्य प्रशासन के निशाने पर आ गया है।

पुलिस व खुफिया एजेंसियां अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि धर्मांतरण की इस साजिश में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा सके।

स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।