
रामनगर (बाराबंकी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का शनिवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य विनोद कुमार पटेल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों – एक्सरे मशीन, एमबीएसयू यूनिट, ओटी, बी वार्ड और इमरजेंसी – का सघन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोपहर तक कुल 216 मरीजों का पंजीकरण हो चुका था। सबसे अंत में उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए वहां कार्यरत स्थापना सविता यादव को बुलवाया और उनके द्वारा संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया। श्री पटेल ने कुछ मरीजों से फोन पर बात कर सेवाओं की जानकारी ली और सविता यादव के कार्य की सराहना करते हुए उनका नाम स्वयं के निरीक्षण रजिस्टर में अंकित किया।
पत्रकारों से बातचीत में विनोद कुमार पटेल ने कहा कि रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रूप से संचालित हो रही हैं। “यहां हमें किसी प्रकार की कमी दिखाई नहीं पड़ी,” उन्होंने कहा।
निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ. राजीव सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रणव श्रीवास्तव, डॉ. हाशिम अंसारी, डॉ. आशीष सिंह, डॉ. पूजा, डॉ. सीमा सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।