भारत के गर्व और स्वाभिमान का पर्व है कारगिल विजय दिवस: भूपेंद्र सिंह चौधरी

बाराबंकी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शनिवार को कुरौली स्थित एक निजी लॉन में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कारगिल विजय दिवस को देश के गर्व और स्वाभिमान का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह विजय देश की वह विरासत है जिस पर 140 करोड़ भारतीय गर्व करते हैं। यह दिवस भारतीय सेना के शौर्य और अदम्य साहस का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि किस प्रकार भारतीय सेनाओं ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर बेहद कठिन युद्ध ऑपरेशन को अंजाम दिया और देश को विजय दिलाई। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीरों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। यह केवल युद्ध की विजय नहीं थी, बल्कि सत्य की भी जीत थी। उस समय भारत शांति की पहल कर रहा था और पाकिस्तान ने विश्वासघात किया। लेकिन जब भारतीय सैनिकों ने मोर्चा संभाला तो पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।

बाराबंकी के कुरौली में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर संगोष्ठी आयोजित

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा:

कारगिल विजय दिवस देश की सेना के शौर्य और साहस का प्रतीक है। यह केवल युद्ध नहीं, सत्य की भी जीत थी।”

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए सेना की त्वरित कार्रवाई को सराहा

रक्षा क्षेत्र में भारत बना निर्यातक, ब्रह्मोस और आकाश जैसे स्वदेशी हथियारों की वैश्विक पहचान

सीमाओं पर इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण से बढ़ी सामरिक ताकत

पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित

शहीद उद्यान पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की गई

जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प आज इसलिए साकार हो रहा है क्योंकि देश की सीमाएं पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि 1960 में शुरू हुई नेशनल वॉर मेमोरियल की मांग को कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार 2013 तक पूरा नहीं कर सकी, लेकिन 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद यह काम रिकॉर्ड तीन वर्षों में पूरा कर दिखाया गया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। आतंकवाद और छद्म युद्ध के सहारे उसने खुद को दुनिया में मज़ाक बना लिया है। ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला महज 22 मिनट में लेकर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत रक्षा उपकरणों का आयात नहीं, निर्यात कर रहा है। चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण पूरा किया जा चुका है। ब्रह्मोस और आकाश जैसे स्वदेशी हथियारों ने दुनिया के सामने भारत की सामरिक ताकत को साबित कर दिया है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ आज समर्थ और सशक्त भारत की छवि वैश्विक मंच पर स्थापित हो चुकी है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मेजर शिवकरन सिंह, कैप्टन विजय श्रीवास्तव, नायब सूबेदार अशोक कुमार शुक्ला, हवलदार अखिलेश शुक्ला, हवलदार सरवन कुमार, नायक हरिकेश सिंह और नायक विनोद कुमार सहित कई पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। संगोष्ठी के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राज्यमंत्री सतीश शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ शहीद उद्यान पार्क पहुंचकर अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत, पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह, अमरीश रावत, रामकुमारी मौर्य, डॉ. विवेक वर्मा, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, शीलरत्न मिहिर, सरोज रावत, रोहित सिंह, गुरुशरण लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।