होटल पर्ल व उत्सव मैरिज लॉन में रंगरलियां मनाते हुए दस युवतियों के साथ छह युवक धराए गए

देह व्यापार कारोबारियों पर चला प्रशासन का चाबुक

कुशीनगर। बुद्धनगरी में अवैध रूप से संचालित देह व्यापार के कारोबार पर शुक्रवार की रात बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई। लगातार मीडिया में हो रहे खुलासों के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कसया थाना क्षेत्र स्थित देवरिया रोड के पर्ल होटल और एनएच-28 पर स्थित उत्सव मैरेज लॉन में छापेमारी कर इस अनैतिक धंधे को उजागर किया। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद दस युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को कसया पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है, वहीं दोनों स्थानों को सील कर दिया गया है।

बताया गया कि होटल और मैरिज लॉन की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मीडिया द्वारा समय-समय पर इस काले कारोबार को उजागर किया जाता रहा है, बावजूद इसके संचालकों के हौसले बुलंद थे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह व नायब तहसीलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई, जिसमें आपत्तिजनक गतिविधियों की पुष्टि हुई।

कार्रवाई के दौरान हालांकि पर्ल होटल और उत्सव मैरेज लॉन के संचालक और मैनेजर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि फरार होटल संचालक नवीन सिंह और मैनेजर सीपीएन राव की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी संतोष कुमार मिश्रा को भी इन होटलों में चल रहे देह व्यापार की शिकायतें पहले से मिल रही थीं।

जब छापेमारी टीम मौके पर पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। युवक-युवतियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पूरे परिसर को घेरकर सभी को हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई से जिले में चल रहे ऐसे अनैतिक धंधों में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।