गौरी बाबा मंदिर से विशाल तिरंगा कांवड़ यात्रा जत्था छोटी काशी के लिए हुआ रवाना

सिंगाही, खीरी। क्षेत्र में आस्था और उत्साह का संगम उस समय देखने को मिला जब मोहल्ला भेड़ौरा से शिवभक्तों का पांचवां जत्था शनिवार को कांवड़ यात्रा पर रवाना हुआ। यह जत्था गौरी बाबा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन के बाद छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए प्रस्थान कर गया।

शिवभक्तों ने सबसे पहले दुर्गा माता मंदिर पहुंचकर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात कांवड़ यात्रा मेन बाजार से गुजरते हुए “बोल बम” के गगनभेदी जयकारों के साथ आगे बढ़ी। श्रद्धालुओं ने निघासन-सिंगाही मार्ग स्थित सरयू नदी से गंगाजल भरकर गोला की ओर रुख किया।

इस बार यात्रा का प्रमुख आकर्षण 151 फीट ऊंचा विशाल तिरंगा रहा, जिसे ट्रालीनुमा स्ट्रक्चर पर सजाया गया था। इसके अतिरिक्त ब्रह्मोस मिसाइल के प्रतिरूप ने भी श्रद्धालुओं और नगरवासियों का ध्यान खींचा।

जत्थे को शुभकामनाएं देने और विदाई देने वालों में पूर्व चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्र, प्रदीप पुरवार, भाजपा नेता सुनील बत्रा, पूर्व प्रधान श्रीराम सिंह समेत बड़ी संख्या में नगरवासी, कांवड़ समिति के पदाधिकारी और शिवभक्त मौजूद रहे।