
रिपोर्टर – राकेश मद्धेशिया | अमर भारती डिजिटल
भटनी (देवरिया)। श्रद्धा और आस्था को कलंकित करती एक बड़ी वारदात में भटनी नगर पंचायत के हरिकीर्तन मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर की दानपेटी से बीती रात लाखों रुपये की सनसनीखेज चोरी हो गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि चोर ने मंदिर के भीतर कदम भी नहीं रखा — वह सड़क किनारे खड़ा हुआ, ताला तोड़ा और पैसे झोले में भरकर फरार हो गया।
पुलिस…? सुबह 10 बजे तक सोती रही।
मंदिर के सामने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी 25 मिनट की लूट LIVE रिकॉर्ड हुई है। फुटेज के अनुसार चोर रात 2:45 बजे झोला लेकर पहुंचा, इधर-उधर देखा, ताला तोड़ा और 3:10 बजे फरार हो गया। मंदिर परिसर में रात को सोने वाली कलावती देवी को भी भनक नहीं लगी — चोर ने पहले महिला की गतिविधियां जांचीं और फिर बेहद चतुराई से वारदात को अंजाम दिया।

मौके पर पहुंची सिर्फ एक दीवान और एक कांस्टेबल की टीम — ना थाना प्रभारी, ना कस्बा इंचार्ज।
स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। राजन सोनी, सभासद सलीम अली, विजय नारायण पांडेय, संदेश वर्मा, शांति देवी, इंदु देवी सहित तमाम लोगों ने बताया कि यह मंदिर में चौथी बार चोरी की घटना है, लेकिन पुलिस हर बार खानापूर्ति करके बैठ जाती है।
करीब 50 वर्षों पुराना यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि समाजिक एकता का प्रतीक भी है। यहां हर सोमवार को महिलाएं शिव चर्चा करती हैं, लेकिन अब वहां चर्चा नहीं, डर और आक्रोश गूंज रहा है।
लोगों की सीधी मांग: या तो पुलिस जागे या जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो, वरना जनता सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।
खबर लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।