जन सुनवाई में डीएम ने सुनी 141 शिकायतें, मौके पर ही हुआ समाधान

हरदोई, के जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस जन सुनवाई में कुल 141 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

जन सुनवाई में आने वाले लोगों को राहत देने के लिए मौके पर ही वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन के लिए पंजीकरण भी किया गया। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए। आज कुल 04 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बने, जिससे अब तक डीएम जन सुनवाई में 225 बुजुर्गों को कार्ड दिलवाया जा चुका है।

जन सुनवाई के दौरान जै कोरा नाम की महिला डीएम के पास पहुंचीं और अपना आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड दिखाकर धन्यवाद जताया। उन्होंने कहा कि अब उन्हें इलाज की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

डीएम अनुनय झा ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिले। हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

जन सुनवाई में उप जिलाधिकारी नहने राम, अंकित तिवारी, मयंक कुंडू और भूमिका राजबहादुर भी मौजूद रहे।