विद्यालय में छात्राओं से मारपीट का मामला, अभिभावकों ने की शिक्षक व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग

टिकैतनगर (बाराबंकी), कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नागापुर मजरा हड़ाहा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो छात्राओं के साथ मारपीट और बाद में नाम काटकर टीसी थमा देने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं की माताओं अमिता देवी और संतोष कुमारी ने कोतवाली पहुंचकर शिक्षक और प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अमिता देवी की 14 वर्षीय पुत्री प्रतिज्ञा गुप्ता और संतोष कुमारी की 13 वर्षीय पुत्री यामिनी, उक्त विद्यालय में कक्षा 6 की छात्राएं हैं। परिजनों के अनुसार, 25 जुलाई को जब शिक्षक रामयश गौतम कक्षा में मौजूद नहीं थे, तब दोनों छात्राएं किसी अन्य शिक्षक से कुछ पूछने गई थीं।

जब रामयश गौतम वापस लौटे, तो उन्होंने दोनों छात्राओं से कॉपी मांगी और सवाल किया कि वे दूसरे शिक्षक के पास क्यों गई थीं। जवाब मिलने पर शिक्षक कथित रूप से गुस्से में आ गए और क्रिकेट बैट से दोनों की पिटाई कर दी, फिर विद्यालय से भगा दिया।

घटना से सहमी छात्राएं जब घर पहुंचीं, तो उन्होंने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। अगले दिन, दोनों की माताएं विद्यालय पहुंचीं और प्रधानाचार्य सुमन यादव से शिकायत की। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने शिकायत सुनने के बजाय पीड़ितों से अभद्रता की, यहां तक कि दोनों छात्राओं को थप्पड़ मारते हुए टीसी थमा दी और स्कूल से निकाल दिया।

इस घटना से छात्राएं और उनके परिजन मानसिक रूप से काफी व्यथित हैं। अमिता देवी और संतोष कुमारी ने टिकैतनगर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने बताया कि दोनों महिलाओं की ओर से अलग-अलग प्रार्थना पत्र मिले हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम विद्यालय भेजी गई है।

वहीं प्रधानाचार्य सुमन यादव का कहना है कि टीसी अभिभावकों के अनुरोध पर दी गई थी, और अब उन्हें किसी के द्वारा भड़काया जा रहा है।

शिक्षक रामयश गौतम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।