
फतेहपुर (बाराबंकी),थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लगातार तीन वारदातों में करीब 5 लाख रुपये की चोरी ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
पहली घटना सोनहरा गांव में रहने वाले केशव राम के घर की है, जहां चोरों ने घर की पिछली दीवार से भीतर घुसकर 5 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए।
दूसरी घटना इसी गांव के निवासी जगजीवन के घर की है, जहां चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये की नगदी और जेवरात चुरा लिए।
तीसरी वारदात देवरिया गांव में हुई, जो सोनहरा से कुछ ही दूरी पर स्थित है। यहां राकेश के घर में चोरों ने कमरे में रखे बक्सों का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये नकद और करीब ढाई लाख रुपये के आभूषण ले भागे।
इन तीनों वारदातों के बाद संबंधित परिवार सदमे में हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थलों की जांच की और संबंधित विवरण संकलित किए।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि तीनों घटनाओं को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।