चोरों ने रात में चार घरों में लगाई सेंध: दो घरों से नकदी और गहने चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

हरदोई (हरियावां), थाना क्षेत्र के मुरवां गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरों को निशाना बनाया। इनमें से दो घरों में चोर चोरी करने में सफल रहे, जबकि बाकी दो में केवल सेंधमारी की कोशिश की गई।

पहले पीड़ित सर्वेश पुत्र रामकृष्ण ने बताया कि चोरों ने उनके घर की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और बेटी की शादी के लिए रखे बर्तन, दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल और बक्से में रखे 1200 रुपये चुरा लिए।
दूसरे पीड़ित आज़ाद पुत्र फारूक ने भी यही दर्द साझा करते हुए बताया कि चोर उनके घर से 3000 रुपये नकद, एक जोड़ी पायल और कान के कुंडल लेकर फरार हो गए।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने स्थानीय पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही हरियावां थाना पुलिस, सीओ, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए गए।
थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

चोरी की इन घटनाओं ने न सिर्फ ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।