
रिपोर्टर: धीरेन्द्र तिवारी
पकड़ी बाजार, रुद्रपुर (देवरिया), 28 जुलाई 2025
रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के चर्चित ग्राम फतेहपुर में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष में एक सेवानिवृत्त सैनिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ग्रामवासी इस घटना से स्तब्ध हैं, वहीं ग्रामीणों में पुलिस व्यवस्था को लेकर आक्रोश है।
घटना सोमवार दोपहर की है। गांव के ही कुछ लोगों के साथ विवादित भूमि पर रास्ता निकालने और बोलेरो घुमाने को लेकर कहासुनी हुई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और 60 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक रामदयाल कुशवाहा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।
घटना की सूचना पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रामदयाल को सीएचसी रुद्रपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या की सूचना पर एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ हरिराम यादव, और प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच की।
रामदयाल कुशवाहा वर्ष 2002 में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा हिरामन कुशवाहा वर्तमान में भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात है।
पिता की हत्या की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी वृजली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
एएसपी उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि
“परिवार की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है। नामित आरोपी विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।”
गांव के लोग इस निर्मम हत्या को लेकर द्रवित और आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फतेहपुर गांव में भूमि विवादों को लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान की पहल नहीं हो रही है।