पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को आएगी खाते में, समझ लीजिए पूरी स्कीम

पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त दो अगस्त को आएगी खाते में

लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। यह ट्रांसफर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किया जाएगा। जैसे ही आपके मोबाइल पर मैसेज आए, समझ लीजिए कि किस्त की राशि आपके बैंक खाते में पहुंच गई है। इसकी आधिकारिक जानकारी पीएम किसान योजना के एक्स (ट्विटर) हैंडल पर साझा की जा चुकी है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की सहायता तीन किस्तों में मिलती है। पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, जिससे 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था।

योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जिनके पास खेती योग्य जमीन है और जिनके भूमि रिकॉर्ड वैध हैं। आयकरदाता, पेंशनभोगी और सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति इस योजना के पात्र नहीं हैं। योजना की शर्तों के अनुसार लाभार्थी का आधार नंबर उसके बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है, साथ ही ई-केवाईसी पूरा होना भी अनिवार्य है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नहीं, तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वहां ‘फार्मर्स कॉर्नर’ सेक्शन में जाकर ‘लाभार्थी सूची’ या ‘लाभार्थी स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें। स्टेटस जानने के लिए आधार नंबर, पंजीकरण नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। विवरण सबमिट करने के बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

ध्यान रखें कि ई-केवाईसी के बिना आपकी किस्त रोकी जा सकती है। अगर किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें। किसी भी भ्रामक सूचना से बचने के लिए अपडेटेड जानकारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in से ही लें।