तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आई बाइक, दो महिलाओं की मौत, युवक गंभीर घायल

महोली, सीतापुर। महोली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बददापुर निवासी रिंकू सिंह अपनी पत्नी अनामिका और बुआ मोहम्मदी खीरी निवासी ज्ञान देवी को बाइक पर बैठाकर उरदौली जा रहे थे। महोली पुल के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अनामिका और ज्ञान देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिंकू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रिंकू को तत्काल स्थानीय अस्पताल भिजवाया। उधर, हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कंटेनर के चालक और परिचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कंटेनर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है।

घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।