
बल्दीराय, सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कुड़वार–हलियापुर रोड स्थित पारा बाजार चौराहा पर हार्डवेयर और ग्लास हाउस का भव्य उद्घाटन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. शादाब मुस्तफा ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।
दुकान के प्रोपराइटर मोहम्मद आसिफ ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर सभी प्रकार के हार्डवेयर सामान एवं ग्लास से संबंधित उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को उत्तम सेवा और गुणवत्तापूर्ण सामग्री देना उनकी प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर डॉ. शादाब खान, डॉ. नोमान खान, डॉ. अफसर खान, इमरान खान, अमर बहादुर, नूर आलम खान, बब्बू खान समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।