
खबर: लखनऊ/मोहनलालगंज, 2 अगस्त 2025। पति की लगातार प्रताड़ना, थाने पर सुनवाई न होने और इंसाफ की आस टूटने के बाद एक महिला आज मोहनलालगंज तहसील परिसर में पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह की कोशिश में पहुंच गई। यह घटना तहसील दिवस के मौके पर उस समय हुई जब वहां कई अधिकारी और आम लोग मौजूद थे। सुसाइड की धमकी से परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में मौजूद कर्मियों व अधिकारियों ने महिला को आत्मदाह से रोका।
बताया जा रहा है कि महिला गोसाईगंज क्षेत्र की निवासी है और लंबे समय से अपने पति की हिंसा और मानसिक यातनाओं का शिकार है। महिला ने कई बार स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन आरोप है कि न तो मुकदमा दर्ज हुआ और न ही किसी तरह की कार्यवाही की गई। थाने की बेरुखी से तंग आकर महिला ने आज तहसील दिवस के दौरान आत्मदाह का रास्ता चुनने की कोशिश की।
महिला की हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस देखकर तहसील परिसर में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और तहसील प्रशासन ने तत्काल उसे समझाकर बोतल छीनी और आत्मदाह से रोका।
घटना की सूचना मिलते ही उच्च पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई और गोसाईगंज थाना पुलिस को तत्काल प्रभाव से मामले की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पीड़िता का कहना है कि वह अब भी डरी हुई है और यदि उसे सुरक्षा और न्याय नहीं मिला, तो वह दोबारा ऐसा कदम उठाने के लिए विवश होगी।
यह घटना न सिर्फ प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि महिला सुरक्षा और न्याय प्रणाली की गंभीर खामियों को भी उजागर करती है।