जन समस्याओं और नगर की बदहाली को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, समाधान की उठी मांग

मोहम्मदी (खीरी)। नगर की प्रमुख समस्याओं और विभागीय लापरवाही को लेकर आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन मोहम्मदी के अध्यक्ष अतुल मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने तहसीलदार मोहम्मदी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग, वन विभाग और खंड विकास कार्यालय की गंभीर लापरवाहियों को रेखांकित करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में जलभराव की समस्या वर्षों से बनी हुई है, विशेषकर जेपी इंटर कॉलेज मार्ग पर लगातार पानी भरने से छात्रों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही, जल निगम का कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है, जिसे लेकर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की गई।

नगर क्षेत्र में निराश्रित गौवंशों की भरमार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि चल रही कार्यवाही महज़ दिखावटी है और समस्या जस की तस बनी हुई है। इन गौवंशों को शीघ्र गौशालाओं में भेजे जाने की आवश्यकता है।

खंड विकास कार्यालय मोहम्मदी में तैनात कई सफाई कर्मियों द्वारा अपनी निर्धारित पंचायतों में काम न करके अधिकारियों के कार्यालयों में ड्यूटी करने की शिकायत भी ज्ञापन में दर्ज की गई, और उन पर कार्रवाई की मांग की गई।

वहीं वन रेंज मोहम्मदी में वृक्षारोपण की औपचारिकता निभाकर अवैध कटान को नजरअंदाज किए जाने पर रोक लगाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।

विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर कहा गया कि कई गांवों में 11 हजार वोल्ट की लाइनें विद्यालयों और घरों के ऊपर से गुजर रही हैं, कई जगहों पर पोल टूटे हैं और ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं, जिससे कभी भी जनहानि हो सकती है। इस पर स्थायी समाधान की जरूरत बताई गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री गोपाल तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, संरक्षक आशाराम सैनी, आर.एन. दीक्षित, संगठन मंत्री अजय सिंह, कोषाध्यक्ष राशिद मंसूरी, राजपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।