
कसया, कुशीनगर।उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ में प्रशिक्षणरत 2024 बैच के यूपी कैडर के 19 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल शनिवार को कुशीनगर पहुंचा। यूपी दर्शन कार्यक्रम के तहत इस शिष्टमंडल ने बौद्ध परिपथ के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर कुशीनगर की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहर और पुरातत्व की गहराइयों को करीब से जाना।
महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन व चीवर अर्पण
दल ने सबसे पहले महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचकर छठवीं शताब्दी की भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा के दर्शन किए और उन्हें चीवर अर्पित किया। इस दौरान देश की शांति, समृद्धि और उन्नति के लिए प्रार्थना की गई। पूजा-अर्चना का आयोजन भंते यशपाल के सान्निध्य में हुआ, जिन्होंने मंदिर की ऐतिहासिकता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण
रामभार स्तूप: जहां भगवान बुद्ध का अंतिम संस्कार हुआ था, वहां पहुंचकर प्रशिक्षुओं ने पवित्र स्थल की ऐतिहासिकता को समझा।
थाई मंदिर: थाई वास्तुकला का अनुपम उदाहरण, जहां स्वर्णाभा युक्त बुद्ध प्रतिमा और चैत्य का अवलोकन किया।
माथा कुंवर मंदिर: यहां भू-स्पर्श मुद्रा में स्थापित बुद्ध प्रतिमा का दर्शन किया।
तिब्बती मंदिर: बौद्ध संस्कृति के तिब्बती स्वरूप को नजदीक से देखा।
सूर्य मंदिर और गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण
भोजन के उपरांत प्रशिक्षु अधिकारी तुर्कपट्टी स्थित सूर्य मंदिर पहुंचे और दर्शन के बाद गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए।
प्रशासनिक भेंट
शाम को दल ने जिलाधिकारी कुशीनगर महेन्द्र सिंह तंवर से शिष्टाचार भेंट की। कुशीनगर भ्रमण के दौरान पर्यटक सूचना अधिकारी डॉ. प्राणरंजन, लेखपाल निलेश रंजन राव एवं अन्य अधिकारियों ने भी उनका मार्गदर्शन किया।
अगला पड़ाव: अयोध्या धाम
यह प्रशिक्षु दल शुक्रवार शाम होटल पथिक निवास पहुंचा था, जहां प्रबंधक नवीन मिश्र और रितेश दूबे ने स्वागत किया। रविवार को यह दल भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या धाम के लिए रवाना होगा, जहां वे राम जन्मभूमि और अन्य प्रमुख स्थलों का दर्शन करेंगे।
दल नेतृत्व
दल का नेतृत्व कर रहे हैं आईएएस आदित्य श्रीवास्तव, उनके साथ अन्य प्रमुख प्रशिक्षु अधिकारियों में मनीषा धारवे भी शामिल रहीं।