
हरपालपुर/हरदोई। बिजली विभाग की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आज भी अधूरी है। विद्युत उपकेंद्र पलिया के अंतर्गत आने वाले राजा खद्दीपुर फीडर की 11 केवी लाइन तिवारीपुरवा, महतावपुरवा और नाऊपुरवा गांवों में नदियों को पार कर पहुंचाई गई है, जिससे ग्रामीणों को आए दिन बिजली फॉल्ट और जानमाल की आशंका का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि अधिक पेड़ों और नदियों के बीच से गुजरने की वजह से 11 केवी लाइन में बार-बार फॉल्ट आता है। बाढ़ के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि सिर्फ 15 पोल की लाइन को महादायन कला से निकाल कर रोड की पटरी पर शिफ्ट कर दिया जाए तो यह समस्या हमेशा के लिए हल हो सकती है। लेकिन उनकी शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद अधिकारी सिर्फ यह कहते हैं कि “आगामी योजना में शामिल किया जाएगा।” लेकिन यह ‘आगामी योजना’ पिछले दो सालों से केवल एक वादा बनकर रह गई है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि नदियों से लाइन गुजरने की वजह से कभी 12 पोल टूटते हैं, तो कभी तारों में फॉल्ट आ जाता है, जिससे विभाग को भी भारी नुकसान होता है। इसके बावजूद सिर्फ 15 पोल की लाइन को सड़क की पटरी पर शिफ्ट नहीं किया जा रहा है, जो न केवल तकनीकी रूप से उचित है, बल्कि जानमाल के नुकसान से भी बचा सकता है।