भारी वर्षा के चलते लखनऊ के सभी स्कूल आज बंद, डीएम के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी की सूचना

लखनऊ, 4 अगस्त 2025। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते जनपद लखनऊ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालय आज सोमवार को बंद रहेंगे। यह निर्णय जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश के अनुपालन में लिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ द्वारा जारी अति महत्वपूर्ण सूचना में सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि यदि उनके बच्चे विद्यालय की बस या वैन से प्रस्थान कर चुके हैं, तो तत्काल संपर्क कर उन्हें वापस बुला लें।

प्रशासन का यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उठाया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक तेज़ बारिश की चेतावनी दी है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को आगामी निर्देश दें तथा आज कोई भी ऑफलाइन शैक्षणिक गतिविधि संचालित न की जाए।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।