औसानेश्वर महादेव मंदिर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा आकाश!

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। सावन माह के चौथे सोमवार को बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ तहसील के त्रिवेदीगंज के रौनी पंचायत स्थित ऐतिहासिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह करीब 8:40 बजे मंदिर प्रांगण पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर भगवान औसानेश्वर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जैसे ही हेलीकॉप्टर मंदिर के ऊपर पहुंचा, वहां मौजूद हजारों श्रद्धालु “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष से आकाश गुंजायमान कर उठे।

श्रद्धालुओं और कांवड़ियों ने जहां भगवान शिव के जयकारे लगाए, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में भी नारों की गूंज सुनाई दी। इस अद्वितीय दृश्य को कई श्रद्धालुओं ने मोबाइल कैमरे में कैद किया, जो उनके लिए जीवनभर की याद बन गया।

मंदिर समिति के प्रबंधक सोनू गिरि और अध्यक्ष संजय गिरि ने इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब औसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई, जो श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावुक और गौरवपूर्ण क्षण था।

कार्यक्रम में विधायक दिनेश रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह, रामदेव सिंह (हैदरगढ़), अतुल गोस्वामी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समिति सदस्य, और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। मंदिर प्रांगण में सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन द्वारा भलीभांति निभाई गई।

पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। बोल बम, बम-बम भोले, और हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।