
लखीमपुर खीरी, 4 अगस्त 2025। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के शीतलापुर गांव के मजरा मैनी पुरवा में रविवार रात एक तेंदुआ घर में घुस आया और गैलरी में सो रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उठाकर गन्ने के खेत में ले गया। सोमवार सुबह महिला का अधखाया शव मिला, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई है।
घटना रविवार देर रात करीब दो बजे की है। मृतका सोमवती पत्नी स्वर्गीय रामपाल मकान की गैलरी में तख्त पर सो रही थीं। इसी दौरान गन्ने के खेत से एक तेंदुआ निकला और महिला को दबोच कर खेत की ओर खींच ले गया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुली और वे शोर मचाते हुए बाहर भागे। गांव के अन्य लोग भी जाग गए और मौके पर इकट्ठा हो गए। परंतु अंधेरे के कारण तत्काल महिला का कोई सुराग नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। सोमवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद से महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में भय का माहौल है। ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं और बच्चों को भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत दे रहे हैं।
वन विभाग ने तेंदुए की तलाश में अभियान तेज कर दिया है। शारदानगर के डिप्टी रेंजर संजय आजाद ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल 10,000 रुपये की नकद सहायता दी गई है और पांच लाख रुपये के मुआवजे की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया गया है।
इस घटना ने वन्यजीवों और इंसानों के बीच बढ़ते टकराव की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और खेतों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।