अमर भारती की खबर का बड़ा असर: नगर पंचायत सलेमपुर का टेंडर निरस्त, जांच शुरू!

अमर भारती ब्यूरो | रिपोर्टर – गंगेश पाण्डेय, सलेमपुर

नगर पंचायत सलेमपुर में पहले से पूर्ण हो चुकी कई परियोजनाओं के निर्माण कार्यों के लिए फर्जी ढंग से टेंडर निकाले जाने का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। अमर भारती की खबर के बाद न सिर्फ नगर पंचायत ने आनन-फानन में टेंडर निरस्त किया, बल्कि एसडीएम ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तहसील स्तरीय टीम का गठन कर दिया है।

पुरानी योजनाओं को दिखाया गया नया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत सलेमपुर ने 22 जुलाई को कुल 12 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किए थे। इनमें से कई ऐसे कार्य शामिल थे, जिनका निर्माण पहले ही कराया जा चुका था। पुराने कार्यों को नया दिखाकर दोबारा भुगतान की तैयारी की जा रही थी। इस गड़बड़ी को लेकर स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

ईओ ने दिए टेंडर निरस्तीकरण के आदेश

उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही अधिशासी अधिकारी (ईओ) महेंद्र पांडेय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन सभी परियोजनाओं के टेंडर निरस्त कर दिए जिन पर पूर्व में निर्माण कार्य हो चुका है। यह निर्णय आते ही नगर पंचायत कार्यालय में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारियों और ठेकेदारों पर जांच की आंच पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

एसडीएम ने गठित की जांच टीम

एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने इस पूरी टेंडर प्रक्रिया को संदिग्ध मानते हुए तहसील स्तरीय जांच टीम गठित की है। उन्होंने सोमवार को नगर पंचायत के संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कई परियोजनाओं पर कार्य पहले से किया जा चुका है, इसके बावजूद दोबारा टेंडर निकाले गए।

भुगतान पर रोक, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी

एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी कार्यों पर किसी भी प्रकार का भुगतान न किया जाए जब तक जांच पूरी न हो जाए। अन्य परियोजनाओं की जांच भी टीम द्वारा की जाएगी और रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपने की बात कही गई है।

कर्मचारी और ठेकेदारों में हड़कंप

टेंडर घोटाले की जांच शुरू होते ही नगर पंचायत के कुछ कर्मचारी और जुड़े ठेकेदार असहज महसूस कर रहे हैं। कई लोगों से गैर-आधिकारिक तौर पर पूछताछ भी की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसमें और भी नाम सामने आ सकते हैं।