दो दिन की भारी बारिश: कहीं गम, कहीं खुशी का माहौल किसानों के बीच

गोला गोकर्णनाथ (खीरी), जुलाई के अंतिम सप्ताह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने गोला तहसील क्षेत्र के कई गांवों को प्रभावित किया है। तेज हवा के झोंकों और भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

विशेष रूप से विलहरी क्षेत्र के गांव—कैमहरा, जडौरा पकरिया, देवरिया, कपहरा, बघमराय, बेलाबोझी और बांसगांव सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में भारी नुकसान की खबर है। इन क्षेत्रों में गन्ने की फसल तेज बारिश और हवा के कारण बुरी तरह से चौपट हो गई है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और गांवों में मायूसी का माहौल है।

वहीं दूसरी ओर, जिन क्षेत्रों में फसलें अभी बोई गई थीं, वहां पानी गिरने से धान, बाजरा और केले जैसी फसलों को राहत मिली है। इससे कुछ किसानों के चेहरे पर राहत और संतोष की झलक भी देखने को मिली।

लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है, जिससे आम जनमानस में भी राहत का अनुभव हो रहा है।