
लखीमपुर खीरी, 08 अगस्त। रक्षाबंधन के पावन पर्व से एक दिन पूर्व जिला अधिकारी आवास पर एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राएं अपनी शिक्षिकाओं संग डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को राखी बांधने पहुंचीं। यह अवसर स्नेह, विश्वास और प्रेरणा का जीवंत उदाहरण बन गया।
सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएसई) की बालिकाओं ने जिलाधिकारी को स्नेहस्वरूपी राखियां बांधीं। डीएम ने आत्मीयता से सभी छात्राओं को न सिर्फ आशीर्वाद दिया, बल्कि उन्हें उपहार भी भेंट किए।
जैसे ही बच्चियां राखी लेकर डीएम के पास पहुंचीं, दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुस्कराकर उन्हें नाम व कक्षा पूछी, बातचीत की और उनके आत्मविश्वास को सराहा। यह पल न सिर्फ बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं से भी ओत-प्रोत था।
“बेटियां निडर होकर आगे बढ़ें, आकाश छुएं”: डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल
रक्षाबंधन के अवसर पर डीएम ने कहा कि यह पर्व बहन-भाई के बीच स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने समाज में महिला सम्मान और बेटियों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कामना की कि यह पर्व समाज में आपसी सद्भाव और महिलाओं के प्रति सम्मान को और मजबूती दे।
विद्यालय प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य संजय द्विवेदी, धीरज श्रीवास्तव, मंदाकिनी मिश्रा, वीना और सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई व उप प्रधानाचार्य डॉ. सीमा मिश्रा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
यह कार्यक्रम बच्चों के साथ प्रशासनिक स्नेह और संवाद का अनुपम उदाहरण बन गया।