
देवरिया से चौंकाने वाला मामला आया सामने, शिक्षक महीनों से नदारद लेकिन रजिस्टर में हर दिन मौजूद
देवरिया। यूपी के देवरिया जिले में सरकारी स्कूलों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एसएसबीए इंटर कॉलेज, थाना कोतवाली क्षेत्र में तैनात शिक्षक डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला पर गंभीर आरोप लगे हैं कि वे महीनों से विद्यालय नहीं आ रहे, फिर भी रोज़ाना उपस्थिति रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर दर्ज हो रहे हैं।
शिकायतकर्ता शिक्षक देवदत्त तिवारी ने इस फर्जी हाज़िरी की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से करते हुए ठोस साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं। उनका दावा है कि डॉ. शुक्ला की सोशल मीडिया गतिविधियां यह स्पष्ट करती हैं कि वे किसी अन्य स्थान पर सक्रिय हैं, जबकि रजिस्टर में उनकी मौजूदगी दर्शाई जा रही है।
“जादू की छड़ी” से हाजिरी?
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मनमाने तरीके से रजिस्टर पर उनकी उपस्थिति दर्ज कर उन्हें क्लीन चिट दे दी है, मानो कोई “जादू की छड़ी” घुमा दी गई हो। इस मामले में कॉलेज समिति के भीतर भी भारी विवाद और तनाव की स्थिति है।
DIOS से निष्पक्ष जांच की मांग
शिकायत के बाद से स्कूल में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। सभी की निगाहें अब जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) पर टिकी हैं, जो इस गंभीर आरोप की जांच कर रहे हैं। शिक्षक देवदत्त तिवारी ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी इस मामले को उठाया है और मामले की निष्पक्ष जांच व आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है।
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह प्रकरण न केवल एक शिक्षक की व्यक्तिगत लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियों और मिलीभगत की भी पोल खोलता है। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग इस “भूत हाजिरी” के रहस्य से पर्दा कब तक उठाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।