मेरठ के लिसाड़ी गेट में प्रॉपर्टी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मेरठ, आज सुबह थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने असलम नामक युवक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है। घटना के बाद घायल असलम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावरों को असलम के सिर में सटाकर गोली मारते हुए देखा जा सकता है। फुटेज से हमलावरों की पहचान में पुलिस को मदद मिलने की उम्मीद है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर, मेरठ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी नगर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।