
लखनऊ, श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा इस वर्ष सकुशल संपन्न हो गई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि इस बार 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। उन्होंने यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने में योगदान देने वाले सभी सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई दी।
अमित शाह ने कहा कि यह यात्रा श्रद्धा, आस्था और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण है। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और भक्ति भाव से बाबा बर्फानी के दर्शन किए। यात्रा के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और यात्री सुविधाओं की बेहतरीन व्यवस्था की, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा।
गृह मंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा बलों की सतर्कता और सेवा भावना की सराहना की और कहा कि उनकी मेहनत और त्याग के बिना यह यात्रा इतनी सहज और सुरक्षित नहीं हो पाती। साथ ही, उन्होंने श्राइन बोर्ड और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग को भी अमूल्य बताया।
इस वर्ष की यात्रा के सफल समापन के साथ ही श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी से देश की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।