दबंगों का नंदना कला गांव में तांडव: इंटरलॉकिंग सड़क उखाड़ी, प्रधान को दी जान से मारने की धमकी

फतेहपुर-बाराबंकी। फतेहपुर ब्लॉक क्षेत्र के नंदना कला गांव में दबंगों के तांडव का मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने ग्राम प्रधान द्वारा बनवाई गई इंटरलॉकिंग सड़क का कुछ हिस्सा उखाड़ दिया। विरोध करने पहुंचे ग्राम प्रधान प्रिंस वर्मा को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ग्राम प्रधान प्रिंस वर्मा का कहना है कि उन्होंने ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गांव में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया था। लेकिन रविवार को गांव के ही दबंग रामसिंह, राकेश कुमार (पुत्र आलोक व बाबूराम) और पुनीत कुमार (पुत्र रामसिंह) ने अचानक सड़क का हिस्सा उखाड़कर फेंक दिया। जब वे मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

प्रधान ने इस घटना की शिकायत ब्लॉक प्रशासन और पुलिस को दी है।

इस मामले पर कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि दूसरी ओर से भी शिकायती पत्र मिला है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सड़क का निर्माण घरों से ऊँचा करा दिया गया है, जिससे बारिश के समय घरों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों के बढ़ते प्रभाव और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करता है या नहीं।