एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का रोजगार सेवकों ने किया बहिष्कार

ज़ैदपुर-बाराबंकी। विकास खंड हरख परिसर में सोमवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप (डीसीएस) सर्वे कार्य का बहिष्कार करते हुए बीडीओ कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की।

पाँच सूत्रीय मांगें रखीं

उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के आह्वान पर जुटे रोजगार सेवकों ने अपनी पाँच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपना था, लेकिन बीडीओ अवकाश पर होने से इसे ग्रुप पर डाल दिया गया।

पहले से ही कार्य का दबाव

ग्राम रोजगार सेवकों का कहना है कि पहले से ही मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास सर्वे और बीएलओ ड्यूटी जैसे कार्यों का दबाव है।
इसके बावजूद 13 अगस्त को अधिकारियों द्वारा एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का नया आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे सेवकों में रोष व्याप्त है।

बहिष्कार में शामिल रहे रोजगार सेवक

हरख ब्लॉक प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश मौर्य ने कहा कि कृषि से जुड़ा यह कार्य उनके जिम्मे करना संभव नहीं है।
इस दौरान लवकुश मौर्या, असगर अली, गजराज, बालकरन, शिवपाल, प्रियंका, दुर्गेश कुमार, अमित कुमार सहित तीन दर्जन से अधिक रोजगार सेवक बहिष्कार में शामिल रहे।