
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। असन्द्रा कोतवाली क्षेत्र की दिलावलपुर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी प्रमेन्द्र प्रताप सिंह का सोमवार को भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। उनका स्थानांतरण अंबेडकरनगर जिले में हो गया है।
भावुक हुआ विदाई समारोह
समारोह में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने चौकी प्रभारी को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की सराहना की।
अपने संबोधन में प्रमेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि चौकी पर तैनाती के दौरान उन्हें हमराहियों और स्थानीय जनता से अपार सहयोग मिला, जिसे वे कभी भुला नहीं पाएंगे।
नए चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा
दिलावलपुर चौकी की जिम्मेदारी अब वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीण मिश्रा को सौंपी गई है, जो इससे पहले फतेहपुर कोतवाली में तैनात थे।
लोकप्रियता के लिए याद किए जाएंगे
समाजसेवी भक्तिमान पांडेय ने कहा कि प्रमेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने व्यवहार और कार्यशैली से अल्प समय में ही लोगों के बीच विशेष स्थान बना लिया और उनकी लोकप्रियता लंबे समय तक याद रहेगी।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस मौके पर समाजसेवी सूरज सिंह सिसोदिया, प्रधान प्रतिनिधि रामसुरेश गुप्ता, वीर बहादुर सिंह नान बाबू, सहित पुलिसकर्मी प्रमोद यादव, शेखर कुमार, धनंजय सिंह, विजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल तेज बहादुर वर्मा, अमित कुमार व क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।